Fifty Shades Darker
"ये हमारे स्वभाव में ही होता है। वैसे एना! मैं यही इल्जाम तुम पर भी लगा सकता हूं।"
“डॉक्टर! क्या मैं भी नीरस लोगों में से हूं। M "नहीं एना! तुम भी ज्यादा नहीं बोलती । "
"ऐसा तो नहीं है। "
अचानक गाना खत्म हुआ और क्रिस्टियन हमारी बात के बीच आ गया। “एना! तुमसे मिलकर अच्छा लगा।" वे बोले और मुझे लगा कि मैं उनकी परीक्षा में खरी
उतरी। "जॉन!" क्रिस्टियन ने संकेत किया और वे मुझे छोड़कर भीड़ में ओझल हो गए। क्रिस्टियन ने अगले नाच के लिए मुझे अपनी बांहों में खींच लिया। * ये तो मेरे अंदाजे से कहीं छोटी उम्र के हैं।" मैंने कहा ।
"अच्छा जी क्या कहा उन्होंने ?" क्रिस्टियन बोला। "ओह हां! उसने मुझे सब कुछ बता दिया । " मैंने चिढ़ाया ।
क्रिस्टियन तनाव में आ गया और बोला “फिर तो तुम्हारा बैग मंगा लेते हैं। मुझे पक्का यकीन है कि सब जानने के बाद तो तुम मेरे साथ नहीं रहना चाहोगी। "
"नहीं! उसने मुझे कुछ नहीं बताया।" मेरे सुर में शरारत थी।
क्रिस्टियन के चेहरे पर सुकून पसर आया। उसने मुझे बांहों में खींच लिया। "चलो नाच का मजा लें।" फिर उसने मुझे एक गोल चक्कर कटा दिया। उसे ऐसा क्यों लगा कि मैं उसे छोड़कर चली जाउंगी। कुछ समझ नहीं आता। हमने दो और गानों पर डांस किया और इसके बाद मुझे वाशरूम जाने की जरूरत महसूस हुई।
"मैं अभी आई। देर नहीं करूंगी।"
मैं उस ओर जाने लगी तो याद आया कि पर्स तो डिनर टेबल पर ही रह गया था। मैं टेंट
की ओर चल दी। वहां नीम अंधेरा था और बस एक जोड़ा बैठा दिखा जिन्हें एकांत की
जरूरत थी। मैंने अपना पर्स उठा लिया।
"एनेस्टेसिया ?"
मैं एक आवाज सुनकर चौंकी, एक लंबे, कसे हुए और काले मखमली गाउन में एक औरत दिखाई दी। उसने ऐसा मास्क पहना है जिसने नाक तक चेहरा व बाल भी ढक रखे हैं। ये तो सुनहरी झालर के साथ और भी प्यारा दिख रहा है। "मुझे खुशी है कि तुम अकेली मिल गई मैं पूरी शाम से तुम्हारे साथ बात करने का
मौका खोज रही थी। " “सॉरी! मैं नहीं जानती कि आप कौन हैं ?"